बेवक़ूफ़ सा दिखने वाला ये पक्षी असल में कितना बुधिमान और चालक है आप यह जान कर दंग रह जाएँगे !!
1. उल्लू ही एक मात्र ऐसा पक्षी है जो नीला रंग देख
सकता है ।
2. एक वर्ष में 1000 हज़ार चूहे खाता है उल्लू ।
3. धरती पर उल्लू की 200 से ज़्यादा प्रजातियाँ पायी
जाती है यह अंतर्कटिका में नहीं पाये जाते ।
4. उल्लू अपनी गर्दन को 270 डिग्री पर घुमा सकता है
दोनो तरफ़ 135-135 डिग्री , यानी अगर आप उल्लू
के पीछे भी खड़े है तो उल्लू बिना अपना शरीर हिलाए
आपको देख लेगा।
5. उल्लू की आँखे किसी भी वस्तु का 3D IMAGE
देख सकता है।
6. “Great Horned” नाम का उल्लू दुनिया के सबसे
बड़े उल्लू के नाम से जाना जाता है , इसका वज़न 2.5
किलो तक हो सकता है और इसकी height 5ft. है।
Wow amazing & unique information.
ReplyDeleteGreat 👌🏻
ReplyDeletei Don’t about this knowledge before see
ReplyDeleteKamaal he yr ye to pta hi nii tha
ReplyDeleteVery good bro
ReplyDelete👏👏👏👏😊
ReplyDeleteWah ji wah🤘
ReplyDelete